June 15, 2025 7:30 am

नागरिक अस्पताल अर्की में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया!

[adsforwp id="60"]

अर्की

कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दुनीचंद के नेतृत्व में नागरिक अस्पताल अर्की में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया! इस अवसर पर परामर्श विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार शांडील के द्वारा नर्सिंग छात्रों को पर्यावरण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई! उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है! यदि हम लोगो ने अभी पर्यावरण की तरफ ध्यान नहीं दिया तो वो समय दूर नहीं जब हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा!हमारा पर्यावरण हमारी जिमेवारी है!
डॉ शांडिल ने बताया कि 2025 का थीम है
“भूमि पुनरस्थपना, मरुस्थलीकरण, और सूखा प्रतिरोध है उन्होंने बताया कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए निम्नलिखित कार्य करने चाहिए!
हर साल कम से कम एक पेड़ लगाए, प्लास्टिक का प्रयोग ना करें, इसकी जगह कपड़े या जुट के बैग का उपयोग करें, पानी की बचत करें, टपकती हुए नलकों को ठीक करवाएं और आवश्यकता अनुसार ही जल का प्रयोग करें, बिजली की बचत करें, उपयोग न होने पर पंखा,लाइट,टीवी आदि बंद रखें, कम दूरी पर जाना हो तो वाहनों का प्रयोग ना करें, इसकी जगह पैदल चले, कचरा प्रबंधन सही तरीके से करें गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखें, जैविक खाद और पुनर्चक्रण को अपनाएं! इससे कचरा काम आता है और भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है, जंगल,नदी, नाले,जीव जंतु यह सभी पर्यावरण का एक हिस्सा है इनकी रक्षा करें, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाये अधिक पैक्ड और प्रोस्ड चीजों का इस्तेमाल न करें, उनकी जगह प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करें व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें!
इस अवसर पर पर्यवेक्षक शकुंतला शर्मा,भूषण वर्मा,लीला दत्त गर्ग ने भी छात्राओं को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया और उन्हें प्रतिज्ञा भी दिलाई की आओ आज हम सभी पर्यावरण दिवस पर यह प्रतिज्ञा करते हैं कि हम जल, वायु, मृदा, वन्य प्राणियों को संरक्षित करने का हर संभव प्रयास करेंगे!
हम सभी प्लास्टिक का कम प्रयोग करेंगे, और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास करेंगे!
ऊर्जा एवं जल संरक्षण के लिए भी अपना योगदान देंगे!
हम दूसरों को भी पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए प्रेरित करेंगे!
स्वच्छ हरित और सुरक्षित पर्यावरण की दिशा में अपना योगदान देंगे!

Leave a Reply