June 15, 2025 7:55 am

एच आर टी सी सोलन डिपो की बस की कुनिहार में हुई ब्रेक फेल ।बड़ा हादसा होने से टला

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
देर सायं सोलन डिपो की बस की ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा होते होते टल गया ।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बस हमीरपुर से सोलन राजगढ़ रूट पर बस नम्बर एच पी -3816 दोपहर करीब 2 बजे कुनिहार से सोलन की और जा रही थी ।कोठी घाटी में बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी व बस चालक ने बस को वहीं खड़ा कर दिया था ।बस की खराबी के कारण बस में सफर करे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था ।काफ़ी देर तक जब कोई मैकेनिक बस को ठीक करने नहीं पहुंचा ,तो लोगो अन्य वाहनो से अपने गंतव्य की और निकल गए ।
जब मैकेनिक बस को ठीक करके स्टार्ट करने लगा ,तो बस एकदम पीछे उतराई की और चलने लगी।से दौरान बस के ब्रेक नहीं लगे ।उतराई में पीछे की और तेज गति से बस के चलने से वंहा सड़क के साथ खड़ी एक कार व स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से सहारे खड़ी हो गई।ग़नीमत रही की बस वन्ही रुक गई।अन्यथा पेट्रोल पंप तक लगातार उतराई होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि ईस सड़क मार्ग के दोनों और मोटर मार्किट है व लोगो की आवाजाही रहती है ।
पुलिस ने मौके पर जाकर तथ्य एकत्रित कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है ।इस दौरान चालक व परिचालक पहले ही नीचे उतर गए थे ।

Leave a Reply