July 13, 2025 11:24 pm

पहली ही बरसात में स्योरा जाडली मार्ग में पहाड़ी से आ रहा भारी मलवावाहन चालकों, राहगीरों व स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी भारी दिक्कत

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
गर्मियों से राहत देने वाली बरसात अब ग्रामीणों के लिए धीरे धीरे आफत भी बनती जा रही है। कुछ ऐसा ही मंजर आजकल कुनिहार क्षेत्र के साथ लगती ग्राम पंचायत जाडली में देखने को मिल जाएगा। यंहा गत रात्रि से हो रही बारिश की वजह से गांव स्योरा (जाडली) सार्वजनिक मार्ग में पहाड़ी से भारी भरकम मलवा सड़को में आ रहा है। मलवे के कारण वाहन चालकों के अतिरिक्त राहगीरों, स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी की यह बात है कि आजकल ग्रामीणों के सब्जियों का सीजन भी शुरू हो चुका है व आये दिन किसान खेतो में तैयार हो चुके टमाटर, शिमला मिर्च , बैंगन, खीरा आदि पैदावार को गाडियो द्वारा मंडियों तक पंहुचा रहे हैं। लेकिन पहाड़ी से सड़क में आ रहे मलवे की वजह से छोटे वाहन तक मलवे में फंस रहे। आस पास के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि शीघ्र उक्त संपर्क मार्ग की सुध ली जाए ताकि बरसात के दौरान उक्त मार्ग गाद मिट्टी से बन्द न हो। पहाड़ी से आने वाले भारी भरकम गाद मिट्टी का शीघ्र निपटान किया जाए। उक्त गाद को आस पास के खेतों या घासनियों से दूर कंही नाले में फेंका जाए ।

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement