कुनिहार
पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के संयोजक एवं मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर नेकीराम नागेंद्र ठाकुर दीप राम ठाकुर ओम ठाकुर रतीराम शर्मा श्यामलाल ठाकुर सतपाल शर्मा नागेंद्र ठाकुर पुष्पा सुद संतराम चंदेल जसबीर सिंह निर्मल सिंह प्रेम कंवर धर्म सिंह ठाकुर चमन लाल पतराम पंवर विनोद कुमार श्यामलाल भाटिया इत्यादि ने अपनी वर्चुअल मीटिंग करते हुए कहा है कि जो कांड बिलासपुर में 2 दिन पहले एक पूर्व एमएलए वह उसके साथियों द्वारा एक ड्यूटी पर ऐ,एस,पी साहब जो वर्दी में अपनी ड्यूटी वह कानून व्यवस्था कायम कर रहे थे के साथ धक्का मुक्की करके ड्यूटी पर दुर्व व्यवहार किया गया उसकी संगठन कड़ी निंदा करती है और मुख्यमंत्री महोदय से मांग करती है की इस पर जल्दी से जल्दी कानूनी कार्रवाई की जाए अगर इसी प्रकार से घटनाएं होती रही जब एक ऐ,ऐस,पी रैंक के पुलिस अफसर को ऐसे लोग धक्का मुक्की करके उनकी डियुट में दखलंदाजी की है और सरकारी ड्यूटी पर उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया कि सरकारी ड्यूटी में बादा पड़े जो सरासर कानून की खिलाफ अर्जी है। उनके खिलाफ पूरी कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो फिर पुलिस विभाग का क्या होगा जो निचले स्तर के कर्मचारी अधिकारी है उनके मनोबल पर क्या असर पड़ेगा यह सोच का विषय है वह लोग शांति व्यवस्था का कार्य कर रहे थे ऑन ड्यूटी थे लेकिन प्रदेश में ऐसे हालात पैदा किया जा रहे हैं जिससे अशांत वातावरण बने। यह इस प्रकार के कार्य देश प्रदेश के हित में नहीं है। इसलिए ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे।
धनीराम तंनवर
संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार प्रदेश कार्यकारी व जिला सोलन पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन





