दाड़लाघाट
अर्की उपमंडल के भलग गांव से संबंध रखने वाले युवा चित्रकार शुभम चौहान ने आज एक अनूठा कार्य कर कला और लोकसंस्कृति के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया। शुभम ने सुकेत क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकदेवता बाडुबाड़ा देवता जी का एक भावनात्मक चित्र तैयार कर उसे अर्की विधायक संजय अवस्थी को ग्राम पंचायत मांगल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समाजसेवी नत्थू राम चौहान के साथ मिलकर भेंट किया। शुभम चौहान वर्तमान में फाइन आर्ट्स कॉलेज शिमला में बीएफए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। अपनी स्कूली शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल से पूर्ण करने वाले शुभम बचपन से ही चित्रकला में रुचि रखते हैं। उन्होंने अब तक राज्य संग्रहालय शिमला और कुनिहार में अपनी कला प्रदर्शनी लगाई है और राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी पेंटिंग को पहचान मिल चुकी है। एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में उनकी पेंटिंग को प्रशंसा पदक भी प्राप्त हुआ। शुभम का मार्गदर्शन उनके कला शिक्षक विवेक शर्मा द्वारा किया जा रहा है,और वे अब तक तीन राष्ट्रीय कला शिविरों की मेज़बानी भी कर चुके हैं। उनकी कृतियों में हिमाचल की पारंपरिक संस्कृति,देवी-देवताओं और ऐतिहासिक लोकगाथाओं की छवि स्पष्ट झलकती है। शुभम के इस पूरे सफर में उनके पिता हेमराज चौहान,जो कि पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं,एक मजबूत प्रेरणास्रोत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं। हेमराज चौहान ने हर कदम पर अपने बेटे को प्रोत्साहित किया और उसकी कला को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दिया। शुभम का सपना है कि वह हिमाचल की समृद्ध लोकसंस्कृति को देश-विदेश तक अपनी कला के माध्यम से पहुंचाएं और युवाओं को भी लोकपरंपरा से जोड़ने में अपनी भूमिका निभाएं।





