December 8, 2025 6:56 am

अर्की तहसील कार्यालय में विभिन्न कार्यो के प्रपत्र को सत्यापन करने के लिए व मामला एकत्र करने हेतु नए नम्बरदार किये नियुक्त

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की तहसील कार्यालय में विभिन्न कार्यो के प्रपत्र को सत्यापन करने के लिए एवम मामला एकत्र करने हेतु नए नम्बरदार नियुक्त किये गए। जिला सोलन नम्बरदार यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जगत राम तनवर स्वावाँ बलेरा,देवीरूप पिपलुघाट,धर्मपाल को बेरल में नम्बरदार नियुक्त कर उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की निशांत तोमर द्वारा पहचान पत्र जारी किए गए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही महावीर ,भूपेंद्र,यशपाल, हेतराम, अमित,धर्मेंद्र, देवेंद्र, प्रदीप व हीरा सिंह को भी पहचान पत्र वितरित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Advertisement