December 7, 2025 11:04 pm

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन की छठी कक्षा की छात्रा हिमांशी गुप्ता का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन की छठी कक्षा की छात्रा हिमांशी गुप्ता का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। प्रधानाचार्या भीमा वर्मा ने बताया कि छात्रा वर्तमान समय में विद्यालय में छठवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा की प्रारंभिक पढ़ाई स्थानीय स्कूल में ही हुई है और छात्रा शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है। छात्रा के पिता हेमंत गुप्ता प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा है और माता शमोनिका गुप्ता एक गृहणी है। छात्रा के इस चयन से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से सभी छात्रों को भी एक प्रेरणा मिलेगी। छात्रा ने विद्यालय के साथ साथ पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply

Advertisement