December 13, 2025 2:23 pm

सरकार कर्मचारियों के मौलिक व संवैधानिक अधिकरों का लगातार कर रही हनन -इन्द्र पाल शर्मा

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन के द्वारा बिजली बोर्ड कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों पर की गई विभागीय कार्यवाही की भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ ने कड़ी निंदा की है।महा संघ के प्रदेश महामंत्री इंदर पाल शर्मा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों के मौलिक व संवैधानिक अधिकारों का लगातार हनन कर रही है तथा कर्मचारी संगठनों को दबाने डराने और धमकाने का काम कर रही है।शर्मा ने कहा कि पहले प्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों के पदाधिकारियों को प्रिविलेज नोटिस जारी किया गया था,जिसे अभी तक इसी लिए वापस नहीं लिया गया ताकि अन्य कर्मचारी संगठनों में डर व भय बना रहे । अब बिजली बोर्ड प्रबंधन ने सरकार के इशारे पर तानाशाही फरमान जारी कर कुमार हाऊस परिसर में कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। इसके विरोध में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों व पेंशनरों के द्वारा वहां 7अगस्त को किए जा रहे धरना प्रदर्शन का भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ समर्थन करता है और प्रबंधन बोर्ड से पदाधिकारियों को दिए गए नोटिस को वापस लेने व उनकी मांगों को पूरा करने की मांग करता है।
इस अवसर पर आरपी जोशी,ओम प्रकाश गर्ग,जगदीश चंदेल,रमेश योगिराज,सुशील कुमार,श्यामानंद,भगवान दास आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply