कुनिहार
श्रावण मास के पावन तृतीय सोमवार को अनादिकालीन शिव तांडव गुफा, कुनिहार में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत विशाल भंडारे एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही भक्तों का सैलाब गुफा की ओर उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम की विशेष शोभा बनी कमल हीर संगीत पार्टी, सोलन और माँ सूलिनी कला मंच, सोलन द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या, जिसमें भोलेनाथ के जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण गूंज उठा। कलाकारों ने चौकी लगाकर भक्तों को अध्यात्मिक रस में सराबोर कर दिया।
भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव का विधिवत पूजन-अर्चन, दूध व जलाभिषेक किया। भक्ति से सराबोर श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में दर्शन लाभ के लिए खड़े दिखे।
भजन संध्या के पश्चात आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने लज़ीज़ व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया। विशेष रूप से आज के प्रसाद में मीठे में जलेबी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे सभी ने बड़े उत्साह से ग्रहण किया।
शंभू परिवार और गुफा विकास समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं के दिलों में एक नई ऊर्जा और भक्ति की भावना का संचार किया।





