December 7, 2025 2:13 pm

वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत कार्यशाला का आयोजन

[adsforwp id="60"]


चंडी
पवन कुमार सिंघ

आज वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी के सभागार में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओ के लिए खंड स्वास्थ्य अधिकारी चंडी एवं कॉलेज में गठित रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकताअभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला में बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओ को खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी से मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए स्वास्थ्य शिक्षक रामकी दास शर्मा ने तंबाकू के दुष्प्रभावो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की l उन्होंने कहा कि भारत को तंबाकू मुक्त युवाओं का देश बनाने के लिए युवाओं को तंबाकू के नशे की लत से दूर रखना होगा l इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वस्थ एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन तंबाकू मुक्त युवा अभियान तीन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह जन जागरूकताअभियान आयोजित किए जा रहे हैं l उन्होंने युवाओं को नशे से मुक्त जीवन जीने और इस सामाजिक बुराई से दूर रहने का आवाह्न किया l यह अभियान 8 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर पहुंच चलाया जा रहा है l इसका उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता को बढ़ाना है l इसके साथ-साथ मुख्य वक्ता ने अपने व्याख्यान के अंतर्गत सीपीआर के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षुओ को प्रदान की l उन्होंने कहा कि आज ह्रदय रोग से संबंधित रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l अतः हम सबको हृदय संबंधित बीमारियों से सचेत रहने का आवाह्न किया l कालेज प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने भी इस विषय पर अपने विचार रखें l कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता ने सभी को तंबाकू के सेवन से दूर रहने के लिए कॉलेज प्रांगण में शपथ दिलाई l कॉलेज के समस्त शिक्षक गण एवं प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे l

Leave a Reply