कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के संयोजक एव वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर दीप राम ठाकुर, प्रेम कवरं, ओम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, रती राम शर्मा, ओम प्रकाश, श्याम लाल ठाकुर ,सतपाल शर्मा ,श्यामलाल भाटिया ,जसवीर सिंह,संतराम चंदेल, पतराम, नेकीराम,पुष्पा सूद,बेद ठाकुर ,धर्म सिंह ठाकुर, चमन लाल,दिलाराम, हरसिंह पाल,रणदीप राणा इत्यादि ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि हिमाचल प्रदेश में यह पहला मौका है,जब किसी भी विभाग के पेंशनरों को अपनी बितीय लाभ लेने के लिए सरकार के प्रति धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करनी पड़ रही है जबकि आज तक कभी भी ऐसा उदाहरण प्रदेश में नहीं हुआ यह तो होता रहता था कि कर्मचारी अपनी मांगों के बारे हड़ताल धरना प्रदर्शन करते थे मगर आज तक जब से हिमाचल प्रदेश बना है आज तक कभी भी किसी भी पेंशनर को अपनी हक की मांगों के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है यह इस सरकार ने एक रिकॉर्ड बनाया जो आज तक किसी भी सरकार ने ऐसा करने का मौका नहीं दिया था। आज तक प्रदेश में पेंशनरों को बिना किसी मांग के उनके हक हकुक डी, ऐ वगैरा सब समय पर प्रदान किए जाते थे लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि इस सरकार को अपने सोशल मीडिया पर भी या खुफिया एजेंसी से जो रिपोर्ट आती है सोचना चाहिए कि उनके खिलाफ क्या-क्या शब्दावली आज पेंशनरों को करनी पड़ रही है जबकि यह पढ़ी-लिखी जमात है लेकिन जब कोई सुनवाई अपनी मांगों के बारे नहीं हो रही है तो बहुत से संगठन के सदस्य को अभद्र भाषा का भी प्रयोग करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि अभी भी मौका है कि वह पेंशनरों के जितने भी वित्तीय लाभ है उन्हें एक मुश्त देकर अपना मान सम्मान बरकार रखें और अपने वेतन भत्ते बढ़ाने के वजाऐ उन पेंशनरों की तरफ ध्यान दें जिन्होंने अपनी पूरी जवानी में 30 40 साल सरकारी सेवा की है। इस अनदेखी का भविष्य में सरकार के प्रति और रोष बढ़ता जा रहा है जिसके नतीजे आने वाले समय में सामने आ जाएंगे।





