पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में चल रहे एनएसएस विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव दाड़लाघाट वार्ड-5 का भ्रमण किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया तथा गांव की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। स्वयंसेवकों ने गांव के मुख्य जल स्रोत और विभिन्न मार्गों की सफाई की। इस दौरान एनएसएस टीम के इस कार्य से गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार हुआ। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने स्वयंसेवकों और शिक्षकों के लिए नाश्ते की व्यवस्था कर स्वागत किया, जो सामुदायिक सहयोग और पारस्परिक सम्मान का प्रतीक रहा।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल एवं क्षमा शर्मा ने स्थानीय नागरिकों के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कदमों से विद्यालय और समुदाय के बीच संबंध और मजबूत होते हैं।






