राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एनएसएस प्रभारी डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एनएसएस गर्ल्स यूनिट से कामिनी ने प्रथम स्थान तथा निताशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने दोनों स्वयंसेवियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि एनएसएस के विद्यार्थी हमेशा सामाजिक और शारीरिक गतिविधियों में महाविद्यालय का नाम रोशन करते हैं।






