December 8, 2025 3:42 am

नैशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

[adsforwp id="60"]

नैशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हो गया। शिविर का उद्घाटन स्कूल प्रबंधन समिति के सलाहकार भगत राम वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने स्वयंसेवियों को समाज सेवा के महत्व से अवगत कराते हुए एनएसएस के मूल उद्देश्य सेवा ही सर्वोपरि को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई। तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सरस्वती वंदना, वंदे मातरम्, एनएसएस गीत और स्वच्छता अभियान पर आधारित नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सत्या देवी एवं हरेंद्र वर्मा ने बताया कि इस विशेष शिविर में कुल 15 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं, जिनमें 8 बालिकाएँ और 7 बालक शामिल हैं। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, स्वास्थ्य जागरूकता और समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य अतिथि ने शिविर के सफल संचालन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और समाज सेवा की भावना को मजबूत बनाती हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या भीमा वर्मा, किरण, हेमलता, जया शर्मा, पूनम भगत, उमा, इंदु, प्रोमिला, मंजू, नीलम नड्डा, ललिता, ममता, पूर्ण चंद और चेतना सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement