कुनिहार
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सोलन में आज भव्य चिल्ड्रन साइंस एग्जीबिशन का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्किंग मॉडलों के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक दृष्टि और रचनात्मक कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एग्जीबिशन में निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालय हरदेवपुरा तथा माध्यमिक विद्यालय जुबला के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों के नवाचारी कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम का मूल्यांकन एसवीएन स्कूल बडोरघाटी से पधारे शिक्षकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य के के. यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, खोज की भावना और नवाचार को मजबूत करते हैं तथा उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
एग्जीबिशन के सफल संचालन में उप प्राचार्य अनीता कंवर तथा कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार का योगदान महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।





