कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
प्रदेश में दिन प्रति दिन चिट्टा नशे का कारोबार तेजी से बड़ रहा है ।आए दिन चिट्टा की खबरे सोशल मीडिया व अखबारों की सुर्खियों में रहती है ।आज की युवा पीढ़ी इस नशे के मक्कड़ जाल में निरन्तर उलझती जा रही है ।
प्रदेश सरकार ने इस चिट्टा कारोबार की ज्वलंत समस्या को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने का प्रण लिया है व प्रदेश में इसको खत्म करने के लिए एंटी चिट्टा मुहिम को शुरू किया है ।
प्रदेश सरकार की इस मुहीम को कामयाब करने के लिए आज छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में खंड विकास अधिकारी तन्मय कन्वर के मार्गदर्शन में एंटी चिट्टा मैराथन दोड़ आयोजित की गई,जोकि छात्र स्कूल से आरंभ हो कर सिविल हॉस्पिटल पुराना बस स्टैंड होते हुए तालाब स्टेडियम तक पहुंची व वापस मुख्य बाज़ार से होते हुए छात्र स्कूल कुनिहार पहुंची ।
इस दोड़ में विकासखंड कार्यालय कुनिहार सहित पुलिस विभाग ,शिक्षा विभाग ,लोक निर्माण विभाग,फारेस्ट,स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाई ।
इस मैराथन दौड़ में छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार ,छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार ,बीएल पब्लिक स्कूल ,एसवीएन पब्लिक स्कूल कुनिहार व आस्था बी एड कॉलेज कुनिहार में विद्यार्थियों ने भाग लिया ।ब्वायज वर्ग में 47 धावकों ने भाग लिया,जिसमे छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विकास प्रथम व गौरव दूसरे स्थान पर रहे आदर्श ने तीसरा स्थान हासिल किया ।वहीं गर्ल्स वर्ग में 77 धावकों ने भाग लिया ,जिसमे गर्ल्स स्कूल की मैथिली प्रथम,बी एड कॉलेज की शाइना दूसरे व एसवीएन स्कूल की नूपुर तीसरे स्थान पर रही । दोड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को दोड़ पूरी करने के बाद रिफ्रेशमेंट दी गई ।गणपति एजुकेशनल सोसाइटी के दिव्यांग बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया ।प्रतियोगिताओं के विजेताओं में प्रथम,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले बॉयज व गर्ल्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया व फारेस्ट विभाग की और से सभी विजेताओं को पौधे दिए गए ।
खंड विकास अधिकारी तन्मय सिंह कंवर ने बातचीत में बताया ,कि प्रदेश सरकार की इस एंटी चिट्टा मुहिम में कुनिहार क्षेत्र के विभिन्न विभागों के सहयोग से एंटी चिट्टा मैराथन दोड़ आयोजित की गई ।कुनिहार क्षेत्र में भी आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है जिसमें युवा वर्ग इस नशे के मकड़ जाल में फँसकर अपने जीवन को ख़त्म कर रहे है । कुनिहार वासियों से चिट्टे के विरुद्ध आरंभ किए गए इस अभियान को समर्थन देने का आह्वान किया ताकि क्षेत्र से इस सामाजिक बुराई का पूर्ण सर्वनाश किया जा सके ।





