05/10/2024 5:23 am

धुन्धन मठ में एन एस एस स्वयंसेवियों ने की साफ सफाई

दाड़लाघाट

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में आयोजित एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई। स्वयंसेवियों ने एनएसएस प्रभारी सत्या देवी,उमा देवी,प्रोमिला देवी के नेतृत्व में धुन्दन मठ मंदिर परिसर में सफाई की। बौद्धिक सत्र में पीएचसी धुंदन के सुपरवाइजर हेमेंद्र सलारिया ने बच्चों को स्वस्थ मानसिकता और सकारात्मक दृष्टिकोण के बारे में बताया। प्रधानाचार्य भीमा देवी,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भगत राम वर्मा,एनएसएस प्रभारी सत्या देवी,उमा देवी,प्रोमिला देवी ने हेमेंद्र सलारिया को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया।