17/09/2024 12:27 am

भारतीय राज्य पेंशनर्ज संघ जयनगर इकाई की आम सभा का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक
कुनिहार
भारतीय राज्य पैन्शन संघ जयनगर ईकाई की आम बैठक सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । बैठक में प्रदेश के महामंत्री इन्दर पाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि व जिला अध्यक्ष बाबु राम ठाकुर तथा पथ परिवहन निगम के सेवा निवृत्ति कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक मे पैन्शनरो की विभिन्न मांगो व समस्याओं पर वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किये । सरकार के द्वारा पैन्शनरो को इस महिने अभी तक पैन्शन न दिये जाने व हर माह 10 तारिख को दिये जाने के निर्णय का विरोध किया गया । नये वेतनमान की बकाया राशि,12%मह्गाई राहत की बकाया किश्तो का अभी तक भुगतान न किये जाने पर भी भारी रोष व्यक्त किया गया।
गत दिनो प्रदेश सचिवालय के कर्मचारी के संगठनो के द्वारा किये गए प्रदर्शन पर सरकार के द्वारा संघ के पदाधिकारियो को दिये नोटिस जारी करने की निंदा की गई तथा सरकार द्वारा उनके विरोध में यदि कोई कार्यवाही की गई तो प्रदेश के पैन्शनर चुप नही रहेंगे व उनके समर्थन मे प्रदर्शन किया जाएगा। गत दिनो भारतीय राज्य पैन्शन महासंघ की 9 सद्सीय समन्वय समिति की बैठक मे लिये गये निर्णय यदि सरकार 15सितम्बर तक पैन्शनरो की बकाया देय राशि का भुगतान नही करती है, तो समिति के द्वारा सामूहिक रूप से शिमला मे धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा राज्य पाल को ज्ञापन सौंपा जागेगा।
बैठक मे जय नगर यूनिट से 20लोग शिमला जायेगे।बैठक मे 7नये सद्स्यो ने सदस्यता ग्रहण की।कृषण लाल शर्मा को उपाअध्य्क्ष ,दसोंधी राम को संगठन सचिव नियुक्त किया गया। बैठक मे हरदेव महाजन,बालकृष्ण ठाकुर,प्रताप ठाकुर,जीत राम,लछि राम,ओम प्रकाश,सत पाल,हरिदास,.. सिस राम ठाकुर, को संगठन सचिव नियुक्त किया गया। बैठक मे 60सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply