14/01/2025 3:20 am

सीमा शुक्ला का “श्याम लगदा बड़ा प्यारा” व “काली कमली वाले ने” भजन रिलीज

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक दाड़लाघाट (भार्गव)

जन्माष्टमी के मौके पर दाड़लाघाट के कोठी गांव की निवासी उभरती हुई गायिका सीमा शुक्ला का “श्याम लगदा बड़ा प्यारा” व “काली कमली वाले ने” भजन रिलीज हो गए। लोकप्रिय गायिका सीमा शुक्ला ने बताया कि जन्माष्टमी पर रिलीज किए गए भजन में विक्की सोनी,पुनीत कुमार विक्की,अरुण कुमार ठाकुर,आर्यन व एसआर स्टूडियो का सहयोग रहा है। सीमा शुक्ला ने राकेश शुक्ला,पंकज,हेमु सहित अन्य मार्गदर्शकों का भजन में सहयोग के लिए आभार जताया है। शुक्ला एक निजी विद्यालय में अध्यापिका है। शुक्ला के “काली कमली वाले ने” इस भजन को सीमा शुक्ला व “श्याम लगदा बड़ा प्यारा” को विक्की सोनी ने अपने-अपने ऑफिशियल पेज में लांच किया है। सीमा शुक्ला को विश्वास है कि दर्शक इस खूबसूरत दोनों भजन को पहले से बढ़कर प्यार व आशीर्वाद देंगे।

Leave a Reply