अर्की आजतक
दाड़लाघाट
दाड़लाघाट में कार्यरत परिवहन सभाओं के प्रतिनिधिमंडल ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी के नेतृत्व में जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) ने पांच लाख,अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाडलाघाट ने 2 लाख 51 हजार बाघल लैंड लूजर ने 1.46 लाख व दाड़लाघाट पूर्व सैनिक परिवहन सभा ने 60 हजार का योगदान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष-2023 के लिए दिया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योगदान संकट के समय जरूरतमंदों की मदद में उपयोगी साबित होगा। इस मौके पर जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल,कोषाध्यक्ष रामकृष्ण बंसल,बाघल लैंड लूजर के प्रधान जगदीश ठाकुर,उपप्रधान ऋषि राज गांधी,अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाड़लाघाट के प्रधान ऋषि देव शर्मा,उपप्रधान सुमन गुप्ता,भूतपूर्व सैनिक के प्रधान रोशन ठाकुर,रमेश ठाकुर,राकेश वर्मा,जगदीश चंद शर्मा,राजेश पाल,राज कुमार,चिंतामणि,विजेंद्र कुमार,संजीव कुमार,मस्त राम मौजूद रहे।