21/12/2024 10:03 pm

शारदीय नवरात्रों में कुनिहार में रामलीला मंचन के लिये मंच कार्य हनुमान ध्वज पूजन से आरम्भ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
श्री रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार के सदस्यों द्वारा आज पूरे विधि विधान के साथ रामलीला की झंडा रश्म को पूरा किया गया। समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी व समिति के संयोजक देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि श्री रामलीला मंचन के लिए स्टेज बनाने का कार्य आरम्भ किया गया , जिसके लिए आज समिति के सभी सदस्यों के द्वारा महाराज हनुमान जी की पूजा अर्चना व उनका झण्डा स्टेज पर लगा कर रामलीला के सभी सदस्यों ने इस रस्म को अदा किया व आगामी कार्य आरम्भ किये गय। इस दौरान संजय जोशी, आशीष शर्मा,भूपेंद्र भरद्वाज, गौरव शर्मा, अमन अत्रि, अच्युतम शर्मा, कुश व हर्ष सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply