December 8, 2025 4:31 pm

ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू का दिव्यांग सेवा विंग द्वारा कुनिहार में दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
17वें दिन ब्रह्माकुमारीज़ दिव्यांग सेवा विंग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत कुनिहार के गणपति एजुकेशन सोसायटी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में आत्म-विश्वास और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा।

मुख्य कार्यक्रम स्थल गणपति एजुकेशन सोसायटी कुनिहार में विशेष अतिथि
निदेशक भ्राता डॉ, रोशन लाल शर्मा जी ने कहा कि “ब्रह्माकुमारीज़ के दिव्यांग सेवा कार्यक्रम से हमारे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला। यहां कुनिहार में बहुत से लोग संस्था से जुड़े हुए हैं तथा सोशल मीडिया, peace of mind channel पर भी बहुत से कार्यक्रम का सभी को लाभ मिलता रहा है। आज हम सभी ने जो अनुभव किया है वो आगे भी जारी रखेंगे। मेडिटेशन का अनुभव अत्यंत सराहनीय रहा। जैसे कि ये पहले भी स्पष्ट हे कि यह अभियान देश के 12 राज्य में सम्पन्न हो चुका है । हिमाचल प्रदेश 13 वा राज्य हे जहां सरकार के सहयोग से ये कार्यक्रम अच्छे से सम्पन्न हो रहा हे ।सोशल मीडिया पर भी यह अच्छे से कवर हो रहा है आगे भी देश के कोने कोने तक पहुंचे ऐसी मेरी शुभ भावना है। यह अभियान कल शिमला में 11 जिला को कवर करके सम्पन्न होना है

Leave a Reply