December 8, 2025 5:36 am

पट्टा महलोग के सिद्ध बाबा बालक नाथ शक्तिपीठ मंदिर में 1 और 2 जून को सातवां विशाल मेला भंडारा

[adsforwp id="60"]

पट्टा महलोग
पवन कुमार सिंघ

दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र पट्टा महलोग मे सिद्ध बाबा बालक नाथ शक्तिपीठ मंदिर में 1 और 2 जून 2025 को सातवां विशाल मेला भंडारा एवं जागरण का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गुरनार पर्वत गांव बखरोग में होगा, जो पट्टा महलोग के पास स्थित है। मंदिर समिति ने बताया है कि इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद लेते हैं और भंडारा ग्रहण करते हैं।
मेले की विशेषताएं: आयोजन: मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया है कि वे बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद लें और भंडारा ग्रहण करें। जागरण: मेले में जागरण का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु आनंद ले सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था: बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले मास मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाती है, *मंदिर समिति के सदस्य: अध्यक्ष: कृष्ण पाल उपाध्यक्ष: सीताराम सचिव: मनीष कुमार खजांची हितेश गुप्ता सदस्य जगमोहन गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, नेकराम, नरेंद्र कुमार, योगराज, जोगिंदर, दुर्गा चंद, हरीश कुमार आदि।

Leave a Reply

Advertisement