थाना दाड़लाघाट में एएसआई प्रदीप कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार एएसआई प्रदीप कुमार पुलिस दल के साथ गश्त पर दाड़लाघाट, कन्सवाला, पारनू, चाखड़, बुघार व नवगांव की ओर रवाना थे। इस दौरान जब पुलिस दल पारनू चाखड़ सड़क पर मौजूद था, तो मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की ऑल्टो कार जिसमें अवैध शराब की पेटियां हैं, कन्सवाला से बुघार की ओर आ रही है और जिसे दाड़लाघाट निवासी चला रहा है। थोड़ी देर बाद उक्त गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा रोकने का संकेत देने पर चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय पहले पीछे की और फिर तेज गति से आगे बढ़ाते हुए जानबूझकर पुलिस कर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश की। इस दौरान एएसआई प्रदीप कुमार की बाईं टांग में चोट लग गई। गाड़ी चालक की पहचान दाड़लाघाट निवासी के रूप में हुई, जिसकी पहचान बलदेव ने भी की। गाड़ी में उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी। आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को जानबूझकर चोट पहुंचाकर कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न की। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।






