राष्ट्रीय गऊ रक्षा दल की विशेष बैठक बिलावली गऊ शाला मे राष्ट्रीय अध्यक्ष डी डी राणा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई
बैठक मे राष्ट्रीय गऊ रक्षा दल द्वारा हिमाचल प्रदेश मे बेसहारा गऊ वंशो को आसरा दिलाने के लिए विशेष नीतियाँ बनाई गईं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की बद्दी मे बेसहारा गऊ वंशो को रिंकू लबाना, दर्शन लबाना, अरुण राठौर, अजय अग्रवाल व इनकी समस्त टीम द्वारा गऊ शाला मे रैसकयू कर गऊ शाला मे पहुंचा रहें हैँ जंहा उनका उचित उपचार भी किया जा रहा है ऐसे ही नालागढ़ मे प्रदीप ठाकुर व अभय, संजू बाबा, लकी सलेवाल, लव राणा, हुकम ठाकुर, बलविंदर पाल बिन्दू, तेजा व इनकी समस्त टीम के द्वारा भी गऊ वंशो को रैसकयू किया जा रहा है
जिला बिलासपुर से मोनू ठाकुर, सुमित व उनकी टीमें, जिला कांगड़ा से रमेश कालिया, पवन कुमार, रोहित, पोंटा साहब से संजय कुमार, अरविन्द, नाहन से मुकेश कुमार, संजीव कुमार व उनकी टीम द्वारा भी गऊ वंशो को रैसकयू किया जा रहा है
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से अपील करते हुए कहा की सरकार द्वारा हर चीज पर cow सेस लिया जा रहा है परन्तु ये पैसा गऊ शालाओं मे प्रॉपर नहीं मिल पा रहा है सरकार को इस और विशेष नीति बनाकर ध्यान रखना होगा ताकि प्रदेश मे गऊ शालाएं सुचारु रूप से चल सके साथ ही प्रदेश सकार से गुहार लगाई की गऊ माता को राज्य माता के पर सुशीभित किया जाए
बैठक मे कई और विशेष मुद्दों पर चर्चा की गईं बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष विनोद पँवार , प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर , जवाइंट सेक्टरी अजय प्रदेश युवा अध्यक्ष अरुण लकी , प्रदेश चेयरमेन लक्की सलेवाल जिला सोलन सहसचिव राम कुमार , रिंकू लबाना दर्शन लबाना प्रदेश सहसचिव अमन मिडिया सह सचिव रोहित कुमार अजय कुमार संजू बाबा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक मे सैंकड़ो गऊ भक्तों ने भाग लिया
बैठक मे राष्ट्रीय गऊ रक्षा दल के हिमाचल प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर, प्रदेश चेरमैन लकी सलेवाल, प्रदेश ज्वाइंट सैकटरी अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष पार्थ शर्मा, पकज शर्मा, सहित गऊ भक्त उपस्थित रहे





