December 8, 2025 2:45 pm

बी.एल. स्कूल कुनिहार के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण में सिनेमा व गेम ज़ोन का उठाया भरपूर आनंद

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
बी. एल. स्कूल कुनिहार के छात्रों ने हवेली सोलन में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सिनेमा व गेम ज़ोन का उठाया भरपूर आनंद । जानकरी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की कक्षा पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के लगभग 182 बच्चों के लिए एक दिवसीय पिकनिक भ्रमण का आयोजन किया गया था इनके साथ विद्यालय से अध्यापक – अध्यापिका वर्ग भी मौजूद रहे I उन्होंने बताया की यह यात्रा बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई, भ्रमण के दौरान छात्रों को आधुनिक 7 डी सिनेमा का अनुभव कराया गया, जहाँ उन्होंने शिक्षाप्रद व मनोरंजक फ़िल्म का आनंद लिया। फ़िल्म के माध्यम से छात्रों ने टीमवर्क, रचनात्मकता और नैतिक मूल्यों से जुड़े कई महत्वपूर्ण संदेश सीखे। इसके बाद बच्चों ने गेम ज़ोन में विभिन्न इनडोर खेल, गेम्स , क्रिकेट , कार रेस , जुम्पिंग आदि खेल खेले, जिनका उन्होंने भरपूर आनंद लिया। बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों को इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण के लाभों के बारे में समझाया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आ रहा था, और वे इस अनुभव को लेकर बेहद खुश थे। स्कूल प्रबंधन के अनुसार ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के मानसिक विकास, आत्मविश्वास और सामाजिक समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ हर गतिविधि में भाग लिया। अंत में सभी छात्र हंसी-खुशी अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यालय लौटे। स्कूल प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक भ्रमण जारी रखने की बात कही। यात्रा के बाद बच्चों को हवेली रिसोर्ट द्वारा स्वादिष्ट भोजन और डीजे डांस के साथ विदाई दी गई, जिससे यह अनुभव उनके लिए और भी खास बन गया।

Leave a Reply