अर्की आज तक (ब्यूरो) बागा:-
स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया।समापन समारोह में समाजसेवी बागा कृष्णा चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।वही,एनएसएस शिविर का शुभारंभ मांगल के समाजसेवी शेर सिंह द्वारा किया गया।शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया।गांव सम्तयाड़ी के रास्तों,पानी के स्रोतों की सफाई,विद्यालय परिसर,विद्यालय में एनएसएस वाटिका का निर्माण महत्वपूर्ण रहा।प्रतिदिन प्रभात फेरी,योगा अभ्यास का आयोजन के साथ-साथ विभिन्न स्तोत्र व्यक्तियों द्वारा स्वयंसेवकों का विभिन्न विषय पर मार्गदर्शन किया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरम सिंह के नेतृत्व में शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने एनएसएस के महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए स्वयंसेवियों व विद्यालय के सभी छात्रों को नशे से दूर रहने,देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृष्णा चौहान ने समाज व देश के प्रति अपने दायित्व को समझाते हुए समाज सेवा की भावना,माता-पिता के सम्मान व अपने भविष्य के प्रति संवदेनशील रहने का बच्चों से आग्रह किया।इस अवसर पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर व शहीदों को याद करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी को वीर सपूतों के लिए सम्मान की भावना अपने अंदर पैदा करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि कृष्णा चौहान ने विद्यालय विकास के लिए 21000 व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 2100 रुपए की राशि भेंट की।इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान सुरेंद्रा पंवर,उपप्रधान श्यामलाल ठाकुर,मांगल की प्रधान उर्मिला रघुवंशी,उप प्रधान सीताराम ठाकुर,एसएमसी के अध्यक्ष राकेश चौहान,पूर्व एसएमसी प्रधान व प्रमुख समाजसेवी दितु राम ठाकुर,आदर्श महिला मंडल बागा की प्रधान सुखदेई चौहान,विद्यालय के
प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा,उपप्रधानाचार्य प्यारेलाल सहित क्षेत्र के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।