27/07/2024 8:46 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

विज्ञान ज्योति स्कोलरशिप के अंतर्गत छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार,20दिसम्बर अर्की आज तक(ब्यूरो):

छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में विज्ञान ज्योति स्कोलरशिप कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अटल टिंकरिंग लैब में किया गया।इस कार्यशाला में जेएनवी विद्यालय बनिया देवी कुनीहार प्लस टू की 23 छात्राएं एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार की 7 छात्राओं ने सयुंक्त रूप से भाग लेकर नए अविष्कारों से सम्बंधित मॉडल बनाएं। इस दौरान सभी बच्चो को एलन कोटा राजस्थान की ओर से जेईई और नीट परीक्षा की प्रतियोगिता पुस्तके भी वितरित की गई।अटल टिंकरिंग लैब में जेएनवी व कुनिहार विद्यालय की छात्राओं ने लैब इंचार्ज अनिल ठाकुर व जेएनवी प्रवक्ता गणित व इंचार्ज विज्ञान ज्योति विजय कुमार यादव के मार्ग दर्शन में रोबोट,ड्रोन सहित कई वैज्ञानिक अविष्कार किये।बच्चो के इन अविष्कारों के प्रति लग्न को देखने से साफ प्रतीत होता है,कि भविष्य में यह बच्चे नासा व इसरो में प्रदेश व विद्यालय का नाम रोशन करते नजर आएंगे।विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने बच्चो की रुचि को देखते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी।

Leave a Reply