15/01/2025 5:25 pm

अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की मासिक बैठक ग्राम पंचायत डुमैहर में आयोजित

[adsforwp id="60"]

 

अर्की आजतक (ब्यूरो)

अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की मासिक बैठक ग्राम पंचायत डुमैहर में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने की । बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव संतराम पंवर ने कहा कि इस बैठक में हरिजन समाज के हित में सभी को एकजुट रहने व साथ चलने का सन्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि हरिजन समाज के प्रत्येक घर से बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाने हेतु एक अभियान चलाया जाएगा । वहीं अनुसूचित जाति शब्द को हटाकर हरिजन शब्द इस्तेमाल करने के लिए सरकार से निवेदन किया जाएगा । इस मौके पर ग्राम पंचायत डुमैहर व सानन की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । जिसमें डुमैहर पंचायत से ज्योतिंद्र सिंह व सानन पंचायत से सागर चन्द गर्ग को अध्यक्ष बनाया गया । इस बैठक में करमचंद,सीडी बंसल,ललित मोहन,कैलाश चन्द,सन्तलाल गुलाटी,मस्तराम पंवर,प्रेमचंद धीमान,नरपत राम,राजेन्द्र कुमार,बलिराम,दिनेश कुमार,ओम भाटिया,धनीराम धीमान,हरीश,हेतराम,जितेंद्र,स्वर्ण सिंह, गुरु दयाल सिंह व मस्त राम शांडिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply