15/01/2025 4:31 pm

दाड़लाघाट में एक महिला व दो व्यक्तियों से पकड़ी 61 ग्राम चरस।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो): दाड़ला पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक महिला व दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दाड़ला पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना प्रभारी दाड़ला सुभाष कुमार के नेतृत्व में बृजमोहन,रानी,राकेश,बालक राम व हर नाम शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे कंसवाला की ओर गश्त पर जा रही थे।इस दौरान नौणी के समीप सड़क किनारे खड़ी एक आल्टो कार की लाइट जली हुई थी। जिसमें पिछली सीट पर एक व्यक्ति व चालक सीट के इलावा साथ वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई थी।जिससे पुलिस ने गाड़ी को रोका।गाड़ी के रुकते ही कार में बैठे आरोपी डरने लगे।शक के आधार पर कार में मौजूद दो व्यक्तियों व एक महिला से कार की तलाशी के दौरान चालक सीट के आगे फर्श पर बैग से पुलिस ने 61 ग्राम चरस बरामद की।थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि दाड़ला पुलिस लगातार नशे के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं और नशे का व्यापार करने वाले लोगों को पकड़ रही है।उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।नशे के कारोबारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply