15/01/2025 12:37 pm

प्रेस क्लब सोलन की मासिक बैठक हुई आयोजित, सदस्यों को वितरित किए गए ट्रैक सूट।

[adsforwp id="60"]

सोलन:- अर्की आज तक(ब्यूरो): प्रेस क्लब सोलन की मासिक बैठक का आयोजन प्रेसरूम सोलन में किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई वही जल्द ही प्रेस क्लब सोलन के निर्माण को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी प्रेस क्लब सोलन के पदाधिकारी मिलने वाले हैं इसको लेकर भी चर्चा की गई। प्रेसरूम सोलन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता क्लब के चीफ पैटर्न मुकेश कुमार और अध्यक्ष मनीष शारदा ने की। इस दौरान आने वाले दिनों में क्या गतिविधियां प्रेस क्लब सोलन की रहने वाली है इसको लेकर चर्चा की गई और सोलन के नए डीसी मनमोहन शर्मा से भी मुलाकात कर शहर में पेश आ रही समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया है।इस दौरान क्लब की ऑर्गेनाइजिंग सेकेट्री मोहिनी सूद ने बताया कि सोमवार को प्रेस क्लब सोलन की मासिक बैठक आयोजित हुई है जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है,वहीं डीसी सोलन से प्रेस क्लब सोलन के निर्माण को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी सहायता क्लब को प्रशासन से चाहिए वह उन्हें मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज बैठक के दौरान क्लब के सदस्यों को ट्रैक सूट वितरित किए गए हैं। इसी के साथ इस पर चर्चा हुई कि प्रेस क्लब सोलन के निर्माण को लेकर भूमि का चयन किया जा चुका है और प्रेस क्लब का निर्माण जल्द हो इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की जाएगी।

Leave a Reply