अर्की आजतक दाड़लाघाट
अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन की प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दाड़लाघाट आईटीआई के एडवाइजरी कमेटी सदस्य विद्यासागर ठाकुर व राजेश गुप्ता ने बताया कि 18 अप्रैल को आईटीआई दाड़लाघाट में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न जगहों से आईटीआई के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी सुबह 11 बजे दाड़लाघाट आईटीआई संस्थान से करेंगे। विद्या सागर ठाकुर व राजेश गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रतियोगिता में पहुँचने का आह्वान किया है।