18/09/2024 11:20 pm

गणपति एजुकेशन सोसायटी कुनिहार के विशेष बच्चो ने भी योगासन करके मनाया 9वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार(अक्षरेश शर्मा):-
देश के प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में योग को देश सहित अंतराष्ट्रीय स्तर पर 21 जून से मनाना आरम्भ किया था। आज योग दिवस पर गणपति एजुकेशन सोसायटी के विशेष बच्चो ने भी हंसते मुस्कराते हुए यौगिक क्रियाएं करके इस दिवस की सार्थकता को चार चांद लगाए।इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक संजीव ने विशेष बच्चो को जंहा अनेको योगासन करवाये,तो वन्ही नियमित योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी।इस दौरान गणपति एजुकेशन सोसायटी संस्थापक रोशन शर्मा, एडुकेटर स्टाफ सहित विशेष बच्चे व उनके अभिवावक मौजूद रहे।

Leave a Reply