19/09/2024 12:53 am

निकास नली जाम पूरी सड़क सहित दुकानों में हुआ जलभराव

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

शिमला-मंडी नेशनल हाईवे 205 पर दाड़लाघाट के अंबुजा चौक पर दुकानों में भारी वर्षा का पानी आने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है।रविवार सुबह करीब 40 मिनट की भारी बारिश ने दाड़लाघाट अंबुजा चौक के समीप कई दुकानों में वर्षा का पानी दुकानों के अंदर आने से दुकानदारों का काफी सामान नष्ट होने से काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।दुकानदारों में शंकर दास गुप्ता,देवी चंद,सोभ राम,राजेश,आशीष का कहना है कि सुबह हुई बारिश ने उन पर तो जैसे कहर बरपाया है। उनका कहना है कि दुकानों में पानी आने का मुख्य कारण अंबुजा चौक में नाले में पानी की निकासी के लिए संकरी पुलिया है,वो मुख्य वजह है,क्योंकि जो पुलिया है उसमें सिर्फ एक से ही पानी की निकासी हो रही है ओर जो दूसरी पुलिया है वो काफी समय से बन्द पड़ी है। इसको लेकर कई बार प्रशासन व विभाग से यहां पर बन्द पड़ी पुलिया को खुलवाने के लिए मांग की लेकिन विभाग ने इन पुलिया को खुलवाने के लिए अभी तक कोई कदम उठाने की जरुरत नहीं समझी। दुकानदारों का कहना है कि रविवार सुबह वर्षा होने के बाद जो दुकानदारों को नुकसान हुआ है उसे देखकर तो अब प्रशासन
व विभाग अंबुजा चौक दाड़लाघाट में बनी पुलिया को खोलने व इनकी जगह खुले पुल का जल्द से जल्द निर्माण करवाकर दुकानदारों को राहत प्रदान करवाएगा।

Leave a Reply