19/09/2024 1:06 am

भारतीय राज्य पेंशनरज महासंघ इकाई जयनगर जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक हुई सम्पन्न।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा

भारतीय राज्य पेंशनरज महासंघ इकाई जय नगर जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष रूप राम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बृज लाल ठाकुर सदस्य भारतीय राज्य पेंशनरज महासंघ,धनी राम चौहान महासचिव भा०रा०पेंशनरज महासंघ जिला सोलन,सोहन लाल कार्यकारी अध्यक्ष,महेंद्र सिंह कौशल महासचिव जय नगर इकाई व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में कई निर्णय सर्व सम्मति से लिये गए।
सेवानिवृत कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा हेतु एक विशेष कार्ड होना चाहिए जोकि कैश लैस हो,ताकि किसी भी सरकारी या गैर सरकारी हॉस्पिटल में मुफ्त मेडिकल सुविधा मिल सके।
प्रदेश सरकार द्वारा जल्द जेसीसी की सयुंक्त बैठक बुलाई जाए,ताकि पेंशनरो की समस्याओं को हल किया जा सके।
जनवरी2016 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया एरियर व डीए सहित अन्य बकाया भत्तों का भुगतान जल्द किया जाए।
सेवानिवृत कर्मचारियों को 65,70,75 व 80वर्ष के उपरांत दिए जाने वाले 5,10 ,15 प्रतिशत की वृद्धि को प्रदेश सरकार जल्द देने का प्रावधान करे।
बैठक में पिछले दिनों आई भयानक आपदा में जान माल की हानि व इस आपदा में जान गवाने वाले लोगो को श्रद्धांजलि दी गई व साथ ही इस दौरान जिन पेंशनरों की मृत्यु हुई है,उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Leave a Reply