08/09/2024 6:58 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ मार्गरेट सेबेस्टियन रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। सितंबर माह में की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके इलावा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता,द्वितीय स्थान पर वंदना रही। कविता पाठ में प्रथम स्थान खुशी ने और द्वितीय स्थान नैंसी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में सोनिया व द्वितीय स्थान में अंकिता रही। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा को संस्कृति का संवाहक कहा। छात्रों द्वारा इस अवसर पर ‘आओ हिंदी में हस्ताक्षर करें’ नामक गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए हिंदी में हस्ताक्षर किए। हिंदी की सहायक आचार्य रचना तनवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिंदी राजभाषा की महता पर बल देते हुए हिंदी की सहजता और सरलता को रेखांकित करते हुए हिंदी को बहते हुए नीर की संज्ञा दी। इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा,डॉ भावना आजाद,संदीप शर्मा,अक्षय कुमार,भुवि शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply