15/01/2025 12:46 pm

प्रभात फेरी के साथ हुई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन की शुरूआत

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन की शुरूआत प्रभात फेरी के साथ हुई। कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल व क्षमा भारद्वाज ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों ने पूरे दाड़लाघाट में प्रभात फेरी निकाली। उसके बाद सभी ने विद्यालय प्रांगण में शारीरिक व्यायाम व योगाभ्यास किया। स्वयंसेवियों ने विभिन्न समूह में विद्यालय परिसर की संपूर्ण सफाई तथा एनएसएस वाटिका के सौंदर्य करण का कार्य किया। दोपहर के बौद्धिक सत्र में स्रोत व्यक्ति हेमराज गौतम ने आपदा प्रबंधन विशेष कर आग तथा उसके विभिन्न नुकसानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संध्याकालीन सत्र में मुख्य अतिथि प्रवक्ता इतिहास छकोह द्वारिका दास ठाकुर ने दीप प्रचलित कर सत्र आरंभ किया। उन्होंने अपने बहुमूल्य विचारों व अनुभवों को स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,सोहन लाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply