27/07/2024 9:31 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट दशहरे की सन्ध्या में दिलीप सिरमौरी ने मचाया धमाल तो सीमा शुक्ला ने बांधा समां

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

ग्राम पंचायत एवं दशहरा उत्सव समिति दाड़लाघाट द्वारा दशहरा उत्सव में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली,पुराने गीतों व पंजाबी गानों का खूब तड़का लगा। कलाकारों ने खूब रंग जमाकर इस संध्या को यादगार पलों में तबदील कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि नार्थ जोन के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज जिंदल रहे। जबकि विशेष अतिथि के तौर पर एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने शिरकत की। ग्राम पंचायत एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। अपने संबोधन में मनोज जिंदल ने कहा कि मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी प्राचीन सभ्यता के घोतक है। ऐसे आयोजनों से लोगों में भाईचारा बढ़ता है।सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकार रॉक स्टार ऑफ नाटी दलीप सिरमौरी,वॉयस ऑफ हिमाचल सीमा शुक्ला,पहाड़ी जोड़ी मास्टर किशोर,दीक्षा वर्मा व हिंदी पहाड़ी सुपर स्टार गायिका लता शर्मा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जबकि गांव मझेड के निवासी व अध्यापक बृजलाल शर्मा द्वारा स्थानीय बाघल भाषा में एक कविता पेश की गई। जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में सबसे पहले लता शर्मा ने हिंदी व पहाड़ी गाने गाकर खूब धमाल मचाया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने तेरी नजर मिली,आपकी नजरों ने समझा,रोहड़ू जाना मेरी आमिए,कंकरी मार के,ओबे लालिये,कर लेनी पहाड़ री सैर हिंदी गाने व नाटी इत्यादि कई प्रस्तुतियों दी। इसके बाद सीमा शुक्ला ने बिछड़े अभी तो,लंबी जुदाई,कजरा महोब्बत वाला,आ जा रे आ रे एक के बाद एक गीत प्रस्तुत करके पंडाल की दर्शक दीर्घा में मौजूद सैंकड़ों दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद पहाड़ी जोड़ी मास्टर किशोर व दीक्षा वर्मा ने हिमाचल अपना जानी ते प्यारा,हुस्न पहाड़ो का,तेरा मेरा प्यार अडिए,जट यमला दीवाना,मोती रे ओ मेरा खोया नथनी दा,पते अली गे बरोटू गाने गाकर दर्शकों को खूब नचाया। अंत में रॉक स्टार ऑफ नाटी दलीप सिरमौरी ने अपनी आवाज का जादू चलाकर तेरी संग कुल्लू ठंडे पानी रा,सुन पहाड़ा रे छोरा,तेरी खातर खाना बनाया,पानी री टाँकी आदि पहाड़ी गाने गाकर पंडाल में बैठे सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,मेला कमेटी के प्रधान राजेश गुप्ता,वरिष्ठ उप प्रधान मोहन सिंह ठाकुर,उपप्रधान हेमराज गौतम,जयपाल चौधरी,कमल कौंडल,विकास शर्मा,नरेंद्र चौधरी,श्याम सिंह चौधरी,केशव वशिष्ठ,पप्पू,इंद्र सिंह चौधरी,महेश्वर शुक्ला बंटू शुक्ला,पवन शर्मा,कर्ण शुक्ला,संजीव शर्मा,कर्मचंद चौधरी,राकेश गौतम,ओमप्रकाश शर्मा,उमेश,जगदीश्वर शुक्ला,राहुल चौधरी,निशांत,आकाश सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply