अर्की आजतक
दाड़लाघाट
शिक्षा खंड अर्की की राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला चंडी अर्की में निपुण मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने विद्यालय व परिवेश के वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए अभिभावकों से अपील की। विद्यालय के जेबीटी अध्यापक व मीडिया प्रभारी लाभ चंद कश्यप ने बताया कि निपुण मेले में विभिन्न स्टाल लगाए गए,जिसमें बच्चों के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास,मानसिक विकास,भाषा विकास,गणितीय योग्यता का विकास तथा खेल-खेल में सीखने के लिए छात्रों को प्रेरित कर निपुण मेले के लक्ष्यों के ऊपर प्रकाश डाला। इस मौके पर केन्द्र अध्यक्ष रूप दत्त ठाकुर,स्कूल प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य,विद्यालय परिवार सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।