19/01/2025 9:37 am

कुनिहार प्रैस क्लब द्वारा ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार /अक्षरेश शर्मा
कुनिहार प्रैस क्लब द्वारा ग्रीन पार्क स्टेडियम कुनिहार मे एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रतियोगिता में
एसडीएम इलेवन,बीडीओ इलेवन,बाघल प्रैस क्लब व कुनिहार प्रैस क्लब की टीमो ने भाग लिया।प्रतियोगिता का पहला मैच बीडीओ इलेवन व एसडीएम इलेवन के मध्य खेला गया।बीडीओ इलेवन में पहले खेलते हुए 6 विकेट खो कर 122 रह बनाये।टीम के टॉप स्कोरर विवेक ने 45 रन बनाए।एसडीएम इलेवन 92 रन ही बना सकी।बीडीओ इलेवन ने मैच 30 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
वन्ही दूसरे मैच में कुनिहार प्रैस क्लब ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए।टीम के टॉप स्कोरर सुनील ने 60 रन बनाए।वन्ही बाघल प्रैस क्लब 12 ओवर में 86 रन ही बना सकी व 54 रनों से कुनिहार प्रैस क्लब ने मैच जीत लिया। मनोज गर्ग ने 8 रन देकर 4 विकेट लिये।

Leave a Reply