15/01/2025 12:14 pm

आज ही निबटा ले काम दो दिन इन स्थानों पर रहेगी बिजली गुल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

11 केवी विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के तहत बिजली लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते दो दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि विद्युत अनुभाग दाडलाघाट के गांव नौणी,बागा,धोबटन,जाबलू,कनोह,कंसवाला,चांगर,सेरा,समाना,फुगाना में 28 मई को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक 11 केवी एचटी बिजली की लाइन के साथ लगती पेड़ों की टहनियों की कांट छांट के कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह विद्युत अनुभाग दाडलाघाट,चंडी,ग्याना के अंतर्गत के सभी गांवों में 29 मई को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 11 केवी एचटी बिजली की लाइन के साथ लगती पेड़ों की टहनियों की कांट छांट के कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइनों का मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply