27/07/2024 8:20 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

13 वर्षीय पार्थ ने 41 किलो के भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का बढ़ाया मान

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की दाड़लाघाट

उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत दानोघाट के सेर गलोटिया गांव के 13 वर्षीय पार्थ ठाकुर ने शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित सुपर चैंपियन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2024 में 41 किलो के भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और पार्थ की मेहनत और लगन की सराहना हो रही है। पार्थ के पिता नरेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता सेइकोकाई कराटे इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें देश भर के युवा कराटे प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पार्थ शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। पार्थ न केवल पढ़ाई में बल्कि खेलों में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।
इस प्रतियोगिता में पार्थ ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। फाइनल मुकाबले में पार्थ ने डीएवी कण्डाघाट के खिलाड़ी को एक-सात के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह जीत उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। पार्थ की इस शानदार उपलब्धि पर परिवार,स्कूल और गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। पार्थ ठाकुर की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पार्थ के कोच और स्कूल के अध्यापकों ने भी उसकी इस सफलता पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। पार्थ की इस जीत ने क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी प्रेरित किया है कि वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और समर्पण से काम करें। नरेश ठाकुर ने बताया कि पार्थ ने लगातार तीसरे वर्ष स्वर्ण पदक जीता है। पार्थ ठाकुर ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इसमें सभी बच्चों के लिए एक संदेश है कि नशे से दूर रहने का एकमात्र विकल्प खेलों में अपनी भागीदारी दिखाना है और अपने जीवन को सफल बनाना है।

Leave a Reply