अर्की आजतक
अर्की
राजकीय महाविद्यालय अर्की में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन डॉक्टर अरुण ठाकुर एनसीसी ऑफिसर की अगवाई में कैडेट द्वारा पूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी के 30 कैडेट्स ने भाग लिया । पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा दायित्व बनता है यदि पर्यावरण स्वच्छ एवं सुरक्षित होगा तभी प्रकृति को विनाश से बचाया जा सकता है। उन्होंने कैडेट से कहा कि जब तक वर्षा ऋतु आरंभ नहीं हो जाती वे इन पौधों को पानी देकर के जीवन देते रहेंगे।