April 22, 2025 9:00 pm

डॉ बी आर अंबेडकर महासभा अर्की द्वारा  लगाई गई मीठे पानी की छबिल व लंगर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

डॉ बी आर अंबेडकर महासभा अर्की द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दाड़लाघाट की तरफ से श्री गुरू अर्जुन देव पंचम पातशाह के 418वें शहीदी दिवस पर मीठे पानी की छबील लगाई गई। तथा गुरूद्वारा में लंगर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर गुरबाणी का आयोजन किया गया जिससे पूरा इलाका गुरूमय हो गया। महासभा के प्रधान ने कहा कि वैसे तो गुरु का शहीदी दिवस 10 जून को होता है मगर यह शहीदी महीने के रूप में पूरा महीना ही मनाया जाता है। इस अवसर पर महासभा के प्रधान उमालाल, सचिव सी डी पंवर, नन्दलाल भगत, गीता राम बंसल, मुख्य ग्रन्थी सेवा सिंह, भगत राम पंवर, धनपत करड़,नीलम गांधी, उमा, ममता गांधी, रमा देवी, चंचल, सुरजीत सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply