July 13, 2025 10:28 pm

कुनिहार बाजार में लगाई गई छबील।लोगो ने लिया मीठे पानी का आनन्द।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
प्रदेश में हिट वेव से जन मानस सहित पशु पक्षी भी त्रस्त हो रहे हैं।इस प्रचंड गर्मी में लोग घरों से बाहर निकलने में गुरेज कर ने लगे है,जिस कारण बाज़ार में कारोबार भी मंदी की दौर से गुजर रहा है।लोग इस गर्मी से राहत पाने के लिये कंही दलिया तो कंही मीठा शर्बत बांट कर व कंही जलहरी भर कर नाना प्रकार के पुरातन टोटके बारिश के लिये आजमा रहे हैं।
कुछ इस तरह के पुरातन तरीके आज कुनिहार बाज़ार में तन्हा बैठे कारोबारियों द्वारा भी मुख्य बाजार में मीठा शर्बत व चावल राजमाह का भंडारा लगा कर लोगो को खिलाया व इन्द्र देव से बारिश की याचना कर इस भीषण उष्णता से निजात दिलाने की कामना की।

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement