अर्की आजतक
अर्की
चंडी (अर्की ) विद्यालय ने बड़ी धूमधाम से मनाया तृतीय मां सरस्वती स्थापना दिवस। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) में तृतीय मां सरस्वती स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एस.एम.सी. अध्यक्ष टेकचंद, रतनलाल व मीनाक्षी के अलावा पूरे विद्यालय परिवार ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। बच्चों ने मां सरस्वती का मंत्रोच्चारण किया व मां सरस्वती की प्रार्थना को सामूहिक स्वर में गाया। 19 जून 2021 को मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की गई थी। इस अवसर पर (पवन गुप्ता) दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व प्रार्थना सभा में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन भी रखा गया। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु बच्चों के लिए छबील लगाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या शांता देवी, कार्यालय अधीक्षक कमलेश सहगल व पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।