15/01/2025 11:21 am

पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ पट्टाबरावरी-हरिपुर इकाई का जनरल हाउस (अधिवेशन) पट्टाबरावरी  पंचायत भवन के में हुआ आयोजित

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

कुनिहार

पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ पट्टाबरावरी-हरिपुर इकाई का जनरल हाउस (अधिवेशन) पट्टाबरावरी के पंचायत भवन के सभागार में आयोजित हुआ। इसमें नई कार्यकारिणी के गठन पर सभी उपस्थित सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की और अपने विचार रखे। इस अवसर पर डीडी कश्यप ने अपने 19 वर्ष के लंबे कार्यकाल में संघ और पेंशनरों के हित में किए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इसके डीडी कश्यप ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया और नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन करने की घोषणा की।
इसके पश्चात चुनाव अधिकारी के तौर पर डीडी कश्यप ने जगदीश शर्मा को नियुक्त किया जबकि पैंशनर्ज संघ पट्टा बरावरी-हरिपुर यूनिट के मुख्य कानूनी सलाहकार के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने पैंशनर्ज संघ के संविधान के तहत सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें प्रधान पद पर जयदेव गर्ग को निर्विरोध चुना गया। वरिष्ठ उपप्रधान पद पर केशवा राम,महासचिव भरत राम,प्रेमचंद कश्यप कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए। जबकि रोशन लाल गौड को प्रेस सचिव का दायित्व सौंपा गया।
इसके बाद जगदीश शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। निवर्तमान प्रधान डीडी कश्यप ने नई कार्यकारिणी को दायित्व संभालने पर बधाई दी और भविष्य में संगठन को और बेहतरीन तरीके से संचालित करने की उम्मीद जताई। डीडी कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है इसी प्रकार से जगदेव गर्ग के नेतृत्व में गठित नई कार्यकारिणी को अपना भरपूर सहयोग दें। इस मौके पर नए चुने गए प्रधान जगदेव गर्ग ने कहा कि डीडी कश्यप ने 19 वर्ष तक इस संगठन के लिए दिन-रात कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संघ में वर्षों तक दी गई उनकी शानदार सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
डीडी कश्यप ने पेंशनरों के हित और क्षेत्र की जनता के हित में सरकार और प्रशासन के साथ लड़ाई लड़ी है। गर्ग ने कहा कि परिस्थितियां जैसी भी रही होंगी,लेकिन डीडी कश्यप ने इस क्षेत्र के सभी पेंशनरों को एक सूत्र में पिरोए रखा। उन्होंने कहा कि डीडी कश्यप भविष्य में भी हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। पट्टाबरावरी-हरिपुर यूनिट में बतौर मुख्य संरक्षक के पद पर रहेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे। रोशन लाल कौंडल मुख्य सलाहकार ने मंच का संचालन किया। केश्वा राम वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जगदीश शर्मा कानूनी सलाहकार,नेकराम कौंडल,मनीराम,किशन कौंडल,ख्यालीराम,रोशन लाल प्रेस सचिव,प्रेमचंद कश्यप,भरत राम,दुनीचंद ठाकुर ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply