हिमाचल आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में U-14 विजेता व् उपविजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि उप- प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सोलन के मार्ग दर्शन से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित जिला सतरीय छात्र -छात्रा खेल-कूद प्रतियोगिता में विद्यालय से 13 छात्राओं व् 13 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था I जिसमे मिहिर कौशल ने भाषण प्रतोयोगिता में पहला स्थान , जिगर ने शॉट पुट में गोल्ड मैडल,200 mtr. रेस में भवनीत ने गोल्ड मैडल, 400 mtr. में वंश ठाकुर ने ब्रोंज पदक तीसरा स्थान, 100 mtr. रेस में भवनीत ने सिल्वर मैडल और शतरंज में वैभव सिंह राजपूत ने टॉप पांच में स्थान प्राप्त किया है साथ ही छात्राओं में 100 मीटर दौड़ में चंचल ने सिल्वर मैडल, 4×100मीटर रिले रेस में चंचल, दिपांशी ठाकुर , ईशा, अक्षिता ने सिल्वर मैडल , डिस्कस थ्रो में दीपांशी ने गोल्ड मैडल, लॉन्ग जम्प में अक्षिता ने ब्रोंज मैडल , हाई जम्प में दीपांशी ने ब्रोंज मैडल ,शतरंज में नव्या, काव्या ने गोल्ड मैडल, और एकल गायन में वंशिका, स्नेहा , दिव्यांशी ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है और एथेलेटिक्स सपर्धा में बी० एल० स्कूल ओवर आल दुसरे स्थान पर रहा I विद्यालय आने पर इन सभी खिलाडियों का फूल मालाओं व् स्कूल बैंड के साथ भव्य स्वागत किया गया I विद्यालय अध्यक्ष ने इन सभी खिलाडियों को मिठाई खिलाकर , मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया I साथ ही राज्य स्तर पर टेबल टेनिस में भाग लेने वाले दक्ष ठाकुर को भी सम्मानित किया गया I उपने संबोधन में उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी बच्चो उनके अभिभावकों और शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा , शारीरिक शिक्षक अमर देव व् म्यूजिक टीचर शादी लाल को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है I उन्होंने बताया की इनमे से मिहिर कौशल , जिगर , भवनीत और वैभव सिंह राजपूत , दीपांशी ठाकुर , चंचल, नव्या और काव्या का चयन राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है I विद्यालय प्रधानाचार्य व् मुख्याध्यापिका व् अन्य सभी अध्यापक वर्ग ने भी इन सभी खिलाडियों को सम्मानित किया व् बधाई दी Iविद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल कूद के क्षेत्र में भी विद्यालय और कुनिहार का नाम रोशन करते हैं।