26/10/2024 3:00 am

चंडी (अर्की) विद्यालय ने मनाया क्लस्टर लेवल पर बाल मेला।

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

अर्की

पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंडी (अर्की) ने अपना क्लस्टर लेवल पर बाल मेला अधीनस्थ पाठशालाओं के साथ धूमधाम से मनाया। बाल मेले में राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंडी (अर्की ), राजकीय उच्च विद्यालय पकौटी व कशलोग, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोहरा कनेता ने भाग लिया। इस समारोह के मुख्य अतिथि वेद ठाकुर एसएमसी सदस्य रहे। बाल मेले में टी एल एम प्रदर्शनी में सक्षम ने पहला स्थान, म्यूजिकल चेयर लड़कों में ओमकार व लड़कियों में कुसुम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जलेबी दौड़ में इंद्र, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लकी और कुसुम, एकल गीत में पूजा, समूह गीत में कुसुम व लकी एकल नृत्य में मोनिशा, समूह नृत्य में निवेदिता एवं सहेलियां, फेस पेंटिंग में लक्ष्य प्रथम स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि वेद ठाकुर ने कहा कि बाल मेले जैसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने मुख्य अतिथि, एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों व अधीनस्थ विद्यालयों से आए अध्यापकों का धन्यवाद किया। मंच संचालन शान्ता देवी व राकेश रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply