27/12/2024 4:40 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ समापन

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान कृष्ण देव गौतम मुख्यातिथि रहे। यह शिविर गोद लिए गांव ध्वाली व विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर,जल निकास नालियों,पानी के भंडारण टैंकों और शौचालयों को साफ करके फिनायल एवं कीटाणु नाशक दवाइ‌यों का छिड़काव किया। इसके अलावा विद्यालय में फूलों की क्यारियों की निराई गुड़ाई भी की गई। गोद लिए गए गांव में जाकर स्वयंसेवियों ने स्वच्छता रैली भी निकाली और गांव के पानी के प्राक्रतिक स्रोतों को साफ किया। स्वयंसेवियों ने स्थानीय बाजार,शिव मंदिर,प्राथमिक पाठशाला नवगांव के परिसर और चाकली गांव के पानी के स्रोतों को साफ किया। प्राथमिक पाठशाला नवगांव के रास्ते को साफ व ग्राम पंचायत नवगांव में भी सफाई करके श्रमदान दिया। प्रतिदिन स्वयंसेवियों को बौद्धिक विकास के लिए सुयोग्य एवं विषय विशेषज्ञ स्त्रोत व्यक्तियों ने छात्रों को विभिन्न विषयों जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने भी प्रतिदिन छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने अनेक साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी कुमारी मीनाक्षी ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि कृष्ण देव गौतम ने सात दिनों तक स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य धर्मपाल शुक्ला,कार्यालय अधीक्षक जितेन्द्र चन्देल,रमेश ठाकुर,अश्विनी कुमार,देवी सिंह,धर्मपाल शर्मा,रजनीश शास्त्री,पंकज पाठक
हरि सिंह,खेमराज,नीना अटल,कमलेश गौतम,निधि शर्मा सहित कई अन्य अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply